Loading...
Welcome To जे. ए. एस. इण्टर कॉलेज, खुर्जा जनपद बुलंदशहर
About School

अपने विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास

जे. ए. एस. इण्टर कॉलेज, खुर्जा जनपद बुलंदशहर का पूरा नाम जानकी प्रसाद एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज खुर्जा है। इस कॉलेज की स्थापना का श्रेय खुर्जा के प्रसिद्ध बैंकर स्वर्गीय श्री राय बहादुर सेठ जानकी प्रसाद जी की दानवीरता तथा जनसेवा की भावना को है इस विद्या मंदिर की स्थापना 16 जनवरी 1916 को 3 अध्यापकों एवं 27 विद्यार्थियों से की गई तथा वर्ष 1917 में हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई वर्ष 1919 में अंग्रेजी, गणित ,उर्दू , इतिहास , भूगोल, परिसियन , संस्कृत ,विज्ञान कला, नागरिक शास्त्र , ग्रंथ शिल्प में मान्यता मिली वर्ष 1948 में काष्ठ कला ,अर्थशास्त्र वाणिज्य, जीव विज्ञान एवं संगीत की मान्यता प्राप्त हुई । वर्ष 1953 में इस कॉलेज का स्वरूप इंटरमीडिएट कॉलेज के रूप में हो गया
वर्ष 1955 में इस कॉलेज को इंटर कक्षाओं के लिए वाणिज्य की मान्यता प्राप्त हुई तथा वर्ष 1957 में इस कॉलेज को विज्ञान वर्ग के अंतर्गत जीव विज्ञान विषय की इंटर में इंटर में मान्यता प्राप्त हुई वर्ष 1991 में व्यवसायिक वर्ग के अंतर्गत नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण एवं पुस्तकालय विज्ञान ट्रेडो के अंतर्गत मान्यता प्रदान की गई। इस प्रकार यह कॉलेज हाई स्कूल तक चार वर्गों में तथा इंटर स्तर तक भी 4 वर्गों में लगभग सभी विषयों का अध्यापन कार्य सुचारू रूप से करता चला आ रहा है इसके फलस्वरूप वर्तमान में लगभग 2200 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
विगत वर्षों में 8 छात्रों ने उत्तर प्रदेश की वरिष्ठता सूची में स्थान प्राप्त कर कालेज का गौरव बढ़ाया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर इस कॉलेज का ही नहीं अपितु देश का भी नाम रोशन किया।
अपने कुशल अनुशासन , उत्तम परीक्षाफल, विवाद रहित प्रबंध समिति एवं स्टाफ के कारण इस जनपद में ही नहीं अपितु प्रदेश में गौरवमयी कॉलेजों में अग्रणीय चला आ रहा है
यह कॉलेज पुस्तक का ज्ञान विज्ञान के प्रसारण के साथ-साथ एनसीसी एवं स्काउट का प्रशिक्षण एवं खेलकूद आदि में भी सदैव तत्परता से भाग लेकर विभिन्न स्थानों पर अपना स्तर प्रदर्शित करता चला आ रहा है। जो कि स्वराज्य प्राप्त भारत राष्ट्र की चतुर्मुखी प्रगति की भावना से पूर्णतया ओतप्रोत है इस प्रकार के कालेजों में राज्य में भविष्य में आने वाली योजनाओं के लिए चयनित किया जाना न्याय की दृष्टि एवं क्षेत्र की जनता के लिए परम आवश्यक है।